फरीदाबाद, जुलाई 15 -- नूंह, मुख्य संवाददाता। सावन के पहले सोमवार को नूंह जिले में निकली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा भाईचारे की अनोखी मिसाल बनी। मुस्लिम समाज के लोगों ने सौ से अधिक स्थानों पर फूल-मालाओं से स्वागत कर सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण और श्रद्धा से सम्पन्न हुई। दोपहर एक बजे नलहड़ मंदिर से शुरू हुई यात्रा शाम पांच बजे गांव सिंगार में पूरी हुई। हालांकि रविवार रात उपमंडल तावडू में धार्मिक स्थल को तोड़ने से असामाजिक तत्वों ने यात्रा के दौरान माहौल को खराब करने की नाकाम कोशिश की। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए हालात को नियंत्रित कर लिया। बाद में धार्मिक स्थल को जिला प्रशासन ने दुरुस्त करा दिया। श्रद्धा और एकता का अद्भुत नजारा देखने को मिला सावन माह के पहले सोमवार को नूंह जिले में आस्था, श्रद्धा और एकता का अद्भुत न...