फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- अच्छी खबर नूंह, संवाददाता। जिले में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने पहला बाल सलाह, परामर्श और कल्याण केंद्र शुरू किया। पुनहाना खंड के लुहिंगा गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बने इस केंद्र का उद्घाटन राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने किया। कार्यक्रम में बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि अनिल मलिक ने कहा कि बच्चों को हिंसा, शोषण और उपेक्षा से सुरक्षित रखना समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि परिषद का उद्देश्य बच्चों को दुर्व्यवहार की पहचान, उससे बचाव और सही-गलत की समझ के प्रति जागरूक करना है, ताकि उनमें मानसिक, भावनात्मक या शारीरिक नकारात्मकता न बढ़े। उन्होंने कहा कि सकारात्मक वातावरण और व्यावहारिक शिक्षा बच्चों के सुरक्षित भविष्य की नींव रखते हैं और उनके आत्मविश्व...