फरीदाबाद, अक्टूबर 14 -- नूंह। विधायक आफताब अहमद ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नूंह दौरे से पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे मरोड़ा कट, फोरलेन सड़क, जल निकासी, किसानों को मुआवजा, स्वास्थ्य और शिक्षा सुधार जैसी अहम मांगें उठाई। उन्होंने रोजगार और विश्वविद्यालय स्थापना की भी मांग की। सोमवार को जारी बयान में आफताब अहमद ने कहा कि इस साल भारी बारिश से हजारों एकड़ फसल खराब हुई और जान-माल का नुकसान हुआ। उन्होंने विशेष गिरदावरी कराकर 50-60 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की। नूंह जिले के 5 दर्जन से अधिक गांवों में जलभराव को दूर करने और मेवात फीडर कैनाल का निर्माण जल्द शुरू करने की भी अपील की। विधायक ने राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए को फोरलेन करने, होडल-बड़कली-तिजारा मार्ग, होडल-नूंह-पटौदा मार्ग और पलवल-नूंह मार्ग सहित अन्य सड़क मार...