गुरुग्राम, सितम्बर 6 -- दोस्ती में एक-दूसरे के लिए जान देने की कसमें खाने वाले दोस्त ने ही दोस्त की जान ले ली। नूंह में एक दोस्त ने अपने डॉक्टर दोस्त की हत्या कर दी। फिर उसकी लाश हरिद्वार ले जाकर गंगा में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि नूंह के पुन्हाना शहर में 60 साल के एक डॉक्टर की उसके दोस्त ने लाखों रुपए के कर्ज के चलते कथित तौर पर हत्या कर दी। डॉ. विनोद गोयल 28 अगस्त को लापता हो गए थे। उनके कंपाउंडर महेंद्र को उसी दिन एक मैसेज मिला, जिससे उनके परिवार की चिंता थोड़ी कम हुई। उसके बाद डॉक्टर से कोई संपर्क नहीं हुआ। डॉक्टर के भाई देवेंद्र गोयल ने 3 सितंबर को उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। विनोद के फोन कॉल्स की जांच से पुलिस को 42 साल के दीपक राजस्थान...