फरीदाबाद, मई 22 -- नूंह। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक थाना पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। इसके तहत गुरुवार को राजकीय उच्च विद्यालय भादस में छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने, ओवरस्पीड और शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाले खतरों के बारे में बताया। इस मौके पर नशे के दुष्परिणामों पर भी चर्चा की गई। पुलिस ने समझाया कि नियमों का पालन करने से दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं। छात्रों को बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति सड़क हादसे में घायल हो जाए तो उसका इलाज सरकार की ओर से 1.50 लाख रुपये तक मुफ्त किया जाता है, और मदद करने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया जाता है। अभियान में ट्रैफिक थाना प्रभारी पवन कुमार, मुख्य...