फरीदाबाद, मई 23 -- नूंह। नूंह ट्रैफिक थाना पुलिस ने राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीड और नशा कर वाहन चलाने के खतरों पर जागरूक किया। छात्रों को बताया गया कि सड़क पर सुरक्षित चलना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। अभियान के दौरान नशा मुक्ति इलाज और सड़क दुर्घटना में मदद करने वाले को मिलने वाली सरकारी सहायता की भी जानकारी दी गई। छात्रों ने इस पहल की सराहना की और नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...