फरीदाबाद, दिसम्बर 18 -- फरीदाबाद/नूंह, वरिष्ठ संवाददाता। नूंह में जच्चा बच्चा अस्पताल की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। लोक निर्माण विभाग की ओर से मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रस्तावित 100 बेड के जच्चा-बच्चा अस्पताल के निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है। पिलर खड़े करने के खुदाई का काम तेजी से जारी है। विभाग की ओर से दो साल में कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नूंह मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल में जच्चा-बच्चा के लिए अभी बेहतर इलाज का काफी अभाव है, आईसीयू, एनएसआईसी में बेड़ों की संख्या कम है।आये दिन बेड भरे रहते हैं, जिसके चलते गंभीर श्रेणी के नवजातों को उच्च स्तरीय इलाज के लिए फरीदाबाद या दिल्ली रेफर कर दिया जाता है। फरीदाबाद में बच्चों के बेहतर इलाज की सुविधाओं की काफी कमी है। इसका परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता ...