फरीदाबाद, मई 18 -- नूंह, संवाददाता। जिला पुलिस ने गांव बाजडका से अवैध रूप से रह रहे 23 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। इनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं। पकड़े गए बांग्लादेशी ईंट-भट्ठों पर काम कर रहे थे। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच में जुटी है और पूछताछ कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशानुसार जिला नूंह में अपराधों पर अंकुश लगाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस बाबत शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र में काफी संख्या में बांग्लादेश के नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं। सूचना पाते ही एक टीम गठित की गई। इसके बाद महिला, बच्चों समेत करीब 23 बांग्लादेश के नागरिकों को काबू किया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पकड़े गए बांग्लादेशी गांव बाजडका के बिहारी ईंट-भट्ठे पर काम करते थे। सभी ...