नूंह, जुलाई 13 -- नूंह में 14 जुलाई को सावन के पहले साेमवार पर निकाली जाने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर हरियाणा सरकार ने इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही बल्क एसएमएस पर भी रोक लगा दी गई है। यह आदेश आज रात 13 जुलाई 9 बजे से लेकर 14 जुलाई रात 9 बजे तक लागू रहेंगे। ये आदेश गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए हैं।2500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, ड्रोन से निगरानी ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर सरकार, जिला प्रशासन और पुलिस भी सतर्क हैं। ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। करीब 2500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा भारी वाहनों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। राजस्थान के अलवर, गुरुग्राम, दिल्ली, तावड़ू व होडल की ओर से आने वाले भारी वाहनों के लिए 14 जुलाई को रूट डायवर्ट कर दिया गय...