फरीदाबाद, जुलाई 14 -- नूंह, संवाददाता। जिले में सोमवार को प्रस्तावित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर नूंह समेत फरीदाबाद मंडल की पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। जिले में आईआरबी समेत पुलिस की 22 कंपनियों को तैनात किया गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस 25 से अधिक नाके लगाकर वाहनों की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने के लिए विभिन्न जिलों से श्रद्धालु पहुंचेंगे। लिहाजा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अरावली पर्वत पर भी पुलिस टीम के साथ-साथ कमांडो भी तैनात किए गए हैं तथा ड्रोन द्वारा सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर नजर रखी जाएगी। अरावली पर्वत तथा आसपास के स्थानों में पुलिस लगातार गश्त कर रही है। मंदिरों के साथ लगते अरावली पर्वत पर पुलिस द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा हैं । नू...