फरीदाबाद, जून 9 -- नूंह। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने नूंह में अवैध खनन करने पर सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी (सीईसी) की रिपोर्ट के आधार पर गांव बसई मेव में सरपंच समेत सात सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि सरपंच हनीफ उर्फ हन्ना को निलंबित किया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार हाल ही में फिरोजपुर झिरका के गांव बसई मेव में अवैध खनन को लेकर सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी (सीईसी) ने 15 अप्रैल को एक रिपोर्ट पेश किया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि राजस्थान बॉर्डर के साथ लगते गांव बसई मेव में ऐसे रास्तों का निर्माण कर दिया गया जो गैर जरूरी और स्थानीय किसानों के लिए अहितकर थे। इन रास्तों का सीधा उद्देश्य अवैध खनन को बढ़ावा देना और राजस्थान सीमा के गांवों से आने वाली खनन सामग्री को अवैध तरीके से हरियाणा की सीमा में...