फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- नूंह। 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' के तहत नूंह पुलिस ने फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत छह बदमाशों को दबोचा है। जिला पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि डीजीपी ओपी सिंह के आदेशानुसार गंभीर धाराओं के तहत फरार और आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय अपराधियों पर 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' के तहत नजर रखी जा रही है । इसी कड़ी में जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने सफलता हासिल की है । गिरफ्तार आरोपियों में टॉप 10 मोस्टवांटेड सूची के नाम भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नियाजम उर्फ नियाजू पुत्र यूनुस निवासी खानपुर घाटी को नूंह शहर थाना में धारा 115, 191(3), 287, 62, 118(1), 351(2), 140(3), 190, 351(3) बीएनएस एवं 25-54-59 आर्म्स एक्ट, के तहत दर्ज केस में नूंह सीआईए ने गिरफ्तार किया है। जाहिद, साहिद निवासी डुंगेजा पर वर्ष 20...