फरीदाबाद, मई 5 -- नूंह। नूंह पुलिस की अपराध शाखा पुन्हाना ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 9 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपी अमजद खान और काबिल, गांव घीडा के रहने वाले हैं। ये दोनों दिल्ली, गुरुग्राम और मेवात में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस ने पिनगवां और बिछोर क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों की जांच के दौरान इनकी पहचान की और छापा मारकर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने 9 बाइक चोरी करना कबूला। तीन दिन में चार चोरों की गिरफ्तारी और 16 बाइक की बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...