पलवल, नवम्बर 4 -- हरियाणा के पलवल-नूंह रोड करीब 50 गांवों के लोगों की जीवन रेखा है। आवाजाही ही नहीं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी यह काफी महत्वपूर्ण है। पलवल से काफी मरीजों को इलाज के लिए नूंह के हसन खान मेवाती मेडिकल रेफर किया जाता है। लोगों की मांग है कि इस रोड के चार लेन होने से काफी राहत मिलेगी। स्थानीय निवासियों- अजित, हारून, साहून, हरपाल आदि का कहना है कि सड़क चौड़ी होना समय की मांग है। गांवों में बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या के कारण यह रोड अब संकरी हो गई है। अगर सरकार इसे चार लेन का बना दे, तो न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि आसपास के गांवों के विकास में भी तेजी आएगी। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क उनके लिए जीवन रेखा है और इसके चौड़ीकरण में अब देरी नहीं होनी चाहिए। किसान नेता महेंद्र चौहान का कहना है कि पलवल जिले के लोगों को गंभीर ब...