फरीदाबाद, सितम्बर 29 -- खस्ताहाल सड़क की समस्या से जूझ रहे हरियाणा के नूंह और पलवल वासियों के लिए राहत की खबर है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से दो जिलों को जोड़ने वाली करीब 32 किलोमीटर लंबी सड़क को नए सिरे से बनाने की तैयारी की गई है। इसे लेकर विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। योजना पर अगले माह से काम शुरू कर दिया जाएगा। नूंह और पलवल काे जोड़ने वाला संपर्क मार्ग कई सालों से जर्जर हालत में है। इस सड़क से रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते हैं। बारिश से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहन चालकाें को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं स्थानीय लोगों से लेकर व्यापारियों और छात्रों तक सभी लंबे समय से सड़क को नए सिरे से बनाने की मांग कर रहे हैं। लोगों की मांग पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क को बनाने की तैयारी की है। 3 कर...