फरीदाबाद, अक्टूबर 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के न्यायिक भवन की जल्द ही विशेष मरम्मत कराई जाएगी। इसे लेकर लोक निर्माण विभाग ने योजना तैयार की है। इसके तहत न्यायिक परिसर में दीवारों में दरारें, छतों से रिसाव, जर्जर फर्श और बिजली के उपकरणों की मरम्मत की जाएगी। अगले महीने से काम शुरू होने की उम्मीद है। न्यायिक भवन की कई सालों से मरम्मत न होने के कारण खस्ताहाल बनी हुई है। दीवारों का प्लास्टर झड रहा है। बिजली के उपकरण सालों पुराने होने के कारण जल्द खराब हो जाते हैं। पेयजल लाइन को कई सालों से बदला नहीं गया है, जिससे अधिकारियों से परियर में आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विभाग की ओर से भवन की पूरी तकनीकी जांच कराई गई है, जिसके बाद मरम्मत कार्य को प्राथमिकता पर लिया गया है। योजना के अनुसार, भवन की छतों की मरम्मत...