नूंह। सरसमल, जुलाई 27 -- हरियाणा के नूंह और तिजारा को जोड़ने के लिए अरावली में बनाई जाने वाली सड़क का दोबारा भौगोलिक सर्वे होगा। हरियाणा सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कंसल्टेंट से इस प्रोजेक्ट की डिटेल रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करवाएगा। इसका चयन करने के लिए टेंडर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे हरियाणा, राजस्थान और यूपी के बीच धार्मिक पर्यटन बढ़ने के साथ ही तीनों राज्यों के बीच कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा। यह भी पढ़ें- नूंह-अलवर नेशनल हाईवे बनेगा 4 लेन, यहां से निकलेंगे 2 बाईपास हरियाणा सरकार ने नूंह जिले के नगीना से राजस्थान के तिजारा को जोड़ने के लिए अरावली को काटकर सड़क बनाने की योजना वर्ष 2019 में तैयार की थी। करीब दस करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण का काम शुरू भी हुआ, लेकिन कोरोना महामारी के कारण क...