नूंह, दिसम्बर 17 -- हरियाणा के नूंह-तावडू में भी सेक्टर विकसित करने की तैयारी तेज हो गई है। नूंह के विधायक चौधरी आफताब अहमद ने इसको लेकर मंगलवार को पंचकूला में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के अधिकारियों संग बैठक की, जिसमें किसानों के मुआवजे और सेक्टर विकास पर विस्तार से चर्चा हुई। गौरतलब है कि नूंह में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का अभी एक भी सेक्टर विकसित नहीं हुआ है। विधायक चौधरी आफताब अहमद ने एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक चन्द्रशेखर खारे आईएएस सहित अधिकारियों से नूंह और तावडू में सेक्टर विकसित करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि नूंह, शाहपुर नंगली, पल्ला और फिरोजपुर नमक क्षेत्र की जमीन सेक्टर-1, 2 और 9 के लिए अधिकृत की गई थी। कुछ किसानों को मुआवजा मिल चुका है, जबकि कई किसानों को अब तक भुगतान नहीं हुआ है। ऐसे किसानों को कोर्ट के आ...