फरीदाबाद, अगस्त 6 -- नूंह। जिले में 30 सितंबर तक चलने वाला वित्तीय समावेशन अभियान शुरू हो गया है। सभी 325 ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर लगेंगे। लोगों को बैंक, बीमा और पेंशन योजनाओं की जानकारी मिलेगी। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना से जोड़ना है। अभियान की प्रगति पर हर महीने समीक्षा बैठक होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...