गुड़गांव, नवम्बर 11 -- सोहना, संवाददाता। दिल्ली में लाल किले के निकट हुए बम धमाके के बाद गुरुग्राम पुलिस कमिश्नरेट ने पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर डाल दिया है। इसके तहत, सोहना में सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा कर दिया गया है। विशेष रूप से नूंह और तावडू जाने वाले मार्गों पर सघन नाकेबंदी करके हर प्रकार के वाहनों की जांच की जा रही है। सोमवार रात को धमाके के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और शहर के सभी होटल, रेस्टोरेंट, ओयो, ढाबे, धार्मिक स्थल और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की गई। चेकिंग टीम में शहर और सदर थाना प्रभारियों के साथ एसीपी और साउथ डीसीपी भी शामिल रहे। मंगलवार की सुबह से ही शहर के सभी सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर हाई अलर्ट के माध्यम से गश्त बढ़ा दी गई है। पीसीआर, ईवीआर और राइडर बाइक पर तैनात पुलिस कर्मियों को अपने सभी प्वाइंटों पर ...