फरीदाबाद, मई 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फरीदाबाद मंडल के नूंह जिले को हरा भरा बनाने के लिए फॉरेस्ट डिवीजन नूंह ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत एक टेंडर जारी किया गया है। टेंडर के अनुसार नूंह को हरा भरा बनाने के लिए 3854836 रुपये खर्च किए जाएंगे। टेंडर पाने वाली कंपनी को पौधों के रख रखाव की भी जिम्मेदारी दी जाएगी। फॉरेस्ट डिवीजन नूंह ने 30 जगहें चिन्हित हैं, जहां पर पौधे लगाए जाएंगे। इसमें अरावली वन क्षेत्र के अलावा शिक्षण संस्थानों, सरकारी खाली जमीन और अन्य ऐसी जगह, जो लंबे समय से खाली हैं। इन सभी जगहों पर पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए एक कंपनी को नियुक्त किया जाएगा। इन पौधों को वृक्ष बनने तक नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी करेंगे। बता दें कि फॉरेस्ट डिवीजन नूंह के लक्ष्य लगाए जाने वाले पौधों में से 70 प्रतिशत को वृक्ष बनाना है। इस व...