फरीदाबाद, मई 15 -- नूंह। जरूरतमंद मरीजों को सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराने और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला कोर्ट नूंह के एडीआर सेंटर में गुरुवार को एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 49 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुशील कुमार के निर्देशानुसार और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में नल्हड़ मेडिकल कॉलेज की टीम ने सेवाएं दीं। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश शशि चौहान ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए कहा कि यह प्राणदान जैसा है, जो कभी भी किसी की जिंदगी बचा सकता है। शिविर में न्यायिक अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार और शताक्षी ने भी रक्तदान किया, जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिली। न्यायिक अधिकारियों, अदालत स्टाफ, अधिवक्ताओं और व...