फरीदाबाद, दिसम्बर 4 -- नूंह, वरिष्ठ संवाददाता। नूंह के अंतर्गत आने वाले पांच सरकारी स्कूलों के छात्रों को जल्द ही शिक्षा संबंधी बेहतर सुविधाएं मिलेगी। मौसम की मार की वजह से स्कूल प्रबंधन को बच्चों की छुट्टी नहीं करनी पड़ेगा। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने नूंह के चार स्कूलों में कमरे, पुस्तकालय और प्रयोगशालाएं बनाने का फैसला किया है। इसके लिए 2 करोड़ 43 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है। प्रदेश सरकार राजकीय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। इसके तहत स्कूलों के नए भवन बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय एवं विद्यार्थियों के एक्टिविटी रूम बनाए जा रहे हैं। सरकार नूंह की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बना रही है। इसके तहत चार विद्यालयों में कमरे सहित अन्य निर्माण के लिए टेंडर आमंत...