फरीदाबाद, जनवरी 22 -- -छरोरा, सालहेड़ा, घासेड़ा और नूंह में प्रयोगशाला सहित अन्य कई निर्माण कराए जाएंगे नूंह, वरिष्ठ संवाददाता। नूंह जिले के पांच सरकारी स्कूलों के लिए अब अच्छे दिन आने वाले हैं। लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे इन स्कूलों में जल्द ही आधुनिक शैक्षणिक ढांचे का निर्माण किया जाएगा। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने इसके लिए कुल 3.36 करोड़ रुपये के टेंडर आमंत्रित किए हैं। इस परियोजना के तहत स्कूलों में नए भवन, अतिरिक्त कक्षा कक्ष, पुस्तकालय, कंप्यूटर रूम और विज्ञान प्रयोगशालाएं बनाई जाएंगी, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सकेगा। परियोजना के अनुसार धुलावत स्थित राजकीय विद्यालय का नए सिरे से निर्माण किया जाएगा। यहां पुराने और जर्जर भवन को हटाकर आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया स्कूल भवन तैयार होगा...