नूंह, सितम्बर 23 -- नूंह के लिए गुड न्यूज है। हरियाणा रोडवेज जल्द ही नूंह डिपो में बसें बढ़ाने जा रहा है। अब 22 नई बसें मंजूरी की गई हैं। रोडवेज प्रबंधन ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए कई रूटों पर बस सेवा दुरुस्त करने की योजना तैयार कर ली है। 18 बसें जल्द नूंह डिपो में आने वाली हैं। हरियाणा रोडवेज के नूंह डिपो ने कमाई के मामले में अच्छी खासी छलांग लगाई है। अब तक यह डिपो पूरे प्रदेश में 19वें नंबर पर आता था। मौजूदा समय में नूंह डिपो छठे पायदान पर पहुंच गया है। जहां पहले हर दिन दो-तीन लाख रुपये की आमदनी होती थी। अब डिपो में पांच से आठ लाख रुपये की आमदनी रही है। पहले नूंह डिपो से पूरे हरियाणा में करीब 20 हजार किलोमीटर बसें चलती थीं, लेकिन अब इस डिपो की बसें 25 हजार किलोमीटर तक चल रही हैं। इसके अलावा डिपो के अधिकारी ग्रामीणों को अच्छी बस सेवा प...