गुड़गांव, सितम्बर 18 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। डिजिटल पेमेंट कंपनी मोबिक्विक के सिस्टम में तकनीकी खामी का फायदा उठाकर 41 करोड़ रुपये की पूरी धोखाधड़ी को अंजाम नूंह जिले के लोगों के द्वारा ही दिया गया। एसआईटी के द्वारा की गई जांच में इसका खुलासा हुआ है। ऐसे में साइबर पुलिस जल्द ही इस धोखाधड़ी में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नूंह जिले में छापेमारी करेगी। उससे पहले आरोपियों के बारे में पुलिस पूरी जानकारी जुटा रही है और जल्द ही सटीक लोकेशन के बाद गिरफ्तार किया जाएगा। 2810 बैंक खातों में रुपये किए ट्रांसफर एसआईटी की जांच में सामने आया कि विभिन्न तरीकों से 2810 बैंक खातों में रुपयों को ट्रांसफर किया गया था। रुपयों को ट्रांसफर करने के बाद नूंह के लोगों ने कमीशन देकर लोगों से नकदी को हासिल किया गया था। वहीं अभी तक इस मामले में जांच कर...