फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- नूंह। नूंह जिले के गांव भाकड़ौजी में सोमवार को जनसुनवाई और रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने गांव में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लाइब्रेरी खोलने और गर्मियों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज के विकास की नींव होती है। सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता लगातार सुधार रही है। उन्होंने गांव में एक उपयुक्त स्थान पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लाइब्रेरी खोलने का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने युवाओं से नशे से दूर रहने और खेलों में भाग लेने की अपील की। उन्होंने गांव में वॉलीबॉल नेट लगवाने के आदेश भी दिए ताकि युवाओं की खेलों में रुचि बढ़े। साथ ही 'खेलो मेवात अभियान में सक...