फरीदाबाद, अगस्त 9 -- नूंह। नूंह जिले के सभी गांव दिसंबर 2025 तक ओडीएफ प्लस मॉडल (खुले में शौच मुक्त) बनाए जाएंगे। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की समीक्षा बैठक में यह लक्ष्य तय किया। ग्रे वाटर और ठोस कचरा प्रबंधन पर जोर दिया जाएगा। सभी गांवों में होगी ठोस और तरल कचरे की व्यवस्था बैठक में उपायुक्त ने बताया कि ओडीएफ प्लस मॉडल के तहत गांवों में ठोस और तरल कचरे के निपटान की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में अलग-अलग जगह कचरा इकट्ठा करने के लिए डस्टबिन लगाए जाएंगे और कचरे को वैज्ञानिक तरीके से नष्ट किया जाएगा। गांवों में ग्रे वाटर मैनेजमेंट के लिए नालियों और टैंकों की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। जनभागीदारी से होगी स्वच्छता योजना सफल उपायुक्त मीणा ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार...