फरीदाबाद, अक्टूबर 11 -- नूंह। बारिश से खेतों में पानी भरने और फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने शनिवार को विधायक चौधरी आफताब अहमद बैंसी गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों की फसल बचाने को प्रशासन को दिए निर्देश, सरकार से मुआवजा देने की मांग की। विधायक आफताब अहमद ने शनिवार को गांव सुडाका, आंधाकी, भड़ंगाका, गोलपुरी, अलदोका, छछेडा, कुर्थला, बाजड़का, टाई, मछरौली, किरा और नौशेरा सहित कई गांवों में स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि खेतों में जलभराव से गेहूं और सरसों की फसल को गंभीर खतरा है। इसलिए जल्द से जल्द पानी की निकासी जरूरी है ताकि किसान बुआई कर सकें। उन्होंने सरकार से विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को प्रति एकड़ 50 से 60 हजार रुपये मुआवजा देना चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सके...