फरीदाबाद, अगस्त 20 -- नूंह। नूंह जिले की शिक्षा प्रेरणा और आयरन लेडी कही जाने वाली कुसुम मलिक को ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड से नवाजा जाएगा। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में जीरो ड्रॉपआउट मिशन जैसे नवाचार और समाज सेवा के लिए दिया जा रहा है। बुधवार को जारी बयान में जिला लोक सम्पर्क अधिकारी सुरेंदर बजाड़ ने यह जानकारी दी। जीरो ड्रॉपआउट मिशन से बदली बेटियों की तस्वीर नूंह की जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक को 5 अक्तूबर को श्रीनगर में होने वाले राह ग्रुप फाउंडेशन के समारोह में ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड मिलेगा। उन्होंने 2017 में बड़े शहरों के बजाय नूंह को अपनी कर्मभूमि बनाया और लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने का बीड़ा उठाया। उनकी पहल से दर्जनों बच्चियां स्कूल लौटीं और उच्च शिक्षा की राह पर बढ़ीं। न केवल उन्होंने शिक्षा अभियान चलाया बल्कि कई ...