फरीदाबाद, अगस्त 18 -- नूंह। सोहना आईएमटी के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन एक बार फिर तेज कर दिया। सोमवार को सुबह दस बजे नूंह अनाज मंडी में किसान न्याय महापंचायत बुलाई है। इसमें संयुक्त किसान मोर्चा के नेता शामिल होंगे। पंचायत में ज्यादा से ज्यादा किसानों को आमंत्रित करने के लिए समिति के सदस्य गांव-गांव जा रहे हैं। किसान संघर्ष समिति के सदस्य हाजी अब्बास का कहना है कि सरकार ने जिले के 9 गांवों की 1600 एकड़ जमीन सोहना आईएमटी के लिए अधिग्रहण की थी। हेजी का आरोप है कि इसमें सरकार ने किसानों से मुआवजे के लिए अदालत नहीं जाने का शपथ पत्र लेकर धोखाधड़ी की। इसी के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 18 अगस्त को नूंह में किसान न्याय महापंचायत होगी। किसानों का कहना है कि उनकी जमीन के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों की मु...