एटा, अगस्त 12 -- मंगलवार को भी एमएमयू टीम नूंहखास पहुंची। टीम ने गांव में बुखार,सर्दी, जुकाम, खांसी के डेढ़ सौ मरीजों को उपचार दिया। टीम ने 42 बुखार रोगियों की मलेरिया जांच की। जांच में सभी मरीज नेगेटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में बुधवार को भी एमएमयू टीम से उपचार दिये जाने की जानकारी दी गई है। मंगलवार को डॉ. उत्तम कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने एमएमयू टीम गांव नूंहखास भेजी। टीम ने गांव के 150 से अधिक मरीजों को लक्षणों के आधार पर जांच कर उपचार देने का काम किया। टीम ने लगभग 42 मरीजों की डेंगू, मलेरिया की जांच की। जांच में सभी नेगेटिव निकले हैं। टीम के पास पहुंचने वाले मरीजों में अधिकांश बुखार, खांसी, सर्दी, जुकाम से परेशान पाये गये। सभी मरीजों को दवा दी गयी। स्वास्थ विभाग टीम में डॉ उत्तम सिंह, प्रियांशु बाथम, नीलेश रा...