एटा, अगस्त 10 -- वायरल फीवर से नूंहखास में तीन मरीजों की मौत होने की सूचना पर जिला मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक और टीम पहुंची। टीम ने गांव में पहुंचकर बीमारी से मरने वाले लोगों के बारे में जानकारी की। प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने बताया कि नूंहखास में बुखार से तीन मौत होने की सूचना पर वह गांव में पहुंचे। जहां पर उन्होंने बुखार से होने वाली मौत की परिजनों ने पड़ताल की। परिजनों ने उनको बताया है कि 45 वर्षीय मिथलेश पत्नी रामखिलाड़ी को तीसरी बार फॉलिज का असर हुआ, जिससे उनकी मौत हुई है। सांवले सिंह पुत्र बाबूराम की मौत शराब पीने से बीपी और चेस्ट पेन से और पान देवी पत्नी रनवीर सिंह की मौत सांस की बीमारी से हुई है। तीनों में किसी की भी बुखार से मौत नहीं हुई है। अधिकारियों में प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी के साथ ए...