नई दिल्ली, जुलाई 4 -- Trent Share Price: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट के शेयर आज 4 जुलाई 2025 को Rs.5,652 के दैनिक निचले स्तर पर पहुंच गए, जो पिछले बंद भाव से 9% से अधिक की गिरावट दर्शाता है। यह गिरावट कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) में कोर फैशन बिजनेस के लिए कमजोर ग्रोथ रेट के पूर्वानुमान के बाद आई।गिरावट के प्रमुख कारण 1. कमजोर ग्रोथ रेट: प्रबंधन ने Q1 FY26 में फैशन सेगमेंट की ग्रोथ रेट मात्र 20% रहने का अनुमान जताया, जो पिछले 5 वर्षों की 35% CAGR (FY20-25) से काफी नीचे है। हालांकि, लंबी अवधि के लिए 25% से अधिक की ग्रोथ का लक्ष्य बरकरार है, लेकिन वर्तमान गति इससे कम है। 2. ब्रोकरेज डाउनग्रेड: नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक को 'होल्ड' में डाउनग्रेड करते हुए टार्गेट प्राइस Rs.6,627 से घटाकर Rs.5,884 कर दिया। FY26 और FY27 के रा...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.