नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- Amara Raja Energy Share price: ऑटो कंपोनेंट से जुड़ी कंपनी- अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी लिमिटेड पर ब्रोकरेज हाउस नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एक बार फिर भरोसा जताया है। ब्रोकरेज ने कंपनी पर 'बाय' रेटिंग बनाए रखते हुए 1120 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। बता दें कि अभी इस शेयर की कीमत 993 रुपये है। बीते बुधवार को शेयर की कीमत 997.50 रुपये तक पहुंच गई थी। अक्टूबर 2024 में यह शेयर 1,443.95 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।क्या कहा ब्रोकरजे ने? ब्रोकरेज नुवामा का यह रुख कंपनी प्रबंधन से हुई मुलाकात के बाद सामने आया। बिजनेस टुडे की एक खबर के मुताबिक नुवामा ने कंपनी के प्रबंधन से मुलाकात की है। इस कंपनी ने FY26 के लिए अपनी गाइडेंस दोहराई है, जिसके तहत दोपहिया आफ्टरमार्केट मांग में 6-7 प्रतिशत और च...