लखनऊ, दिसम्बर 24 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के नुमाये गांव में बुधवार की सुबह एक युवक का शव एक पेड़ की डाल से फंदे के सहारे लटकता मिला। सूचना पर पहुंची जयसिंहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक ने आत्महत्या क्यों किया, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है। दूसरी तरफ युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के नुमाये गांव निवासी एहसान अली(25) पुत्र फरीद अहमद का शव गांव में एक बड़े पेड़ की डाल से धोती के सहारे फन्दे से सुबह के समय लटक मिला। पेड़ से शव लटकने जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ मौक़े पर जुट गई। बाद में शव की शिनाख्त होने पर ग्रामीणों ने युवक का परिजनों के साथ इसकी सूचना पुलिस को भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एहसान अली की...