अलीगढ़, फरवरी 24 -- फोटो, - कृष्णांजलि नाट्यशाला में पूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित अलीगढ़। कृष्णांजलि नाट्यशाला में सोमवार को पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं व सैनिक परिवारों का उत्साहवर्धन करना था। इसका शुभारंभ 1971 युद्ध के वार वेटरन कर्नल जावेद खलील खान ने दीप जलाकर किया। सम्मेलन में लगभग 500 पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों ने भाग लिया। इस अवसर पर शहीद सैनिकों के आश्रितों और वीरता पुरस्कार से सम्मानित सैनिकों को शॉल व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल देशभक्ति से भर उठा। कार्यक्रम के दौरान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर जितेंद्र कुमार चौहान ने जनपद के जरूरतमंद नॉन-पेंशनर सैनिकों को ...