अलीगढ़, फरवरी 20 -- फोटो, अलीगढ़ : नेशनल इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डेवलपमेंट एसोसिएशन आफ इंडिया का 26वां सम्मेलन कृष्णांजलि नाट्यशाला में हुआ। अध्यक्षता राष्ट्रीय डा. आरके गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार लाला, हरेंद्र सिंह, डा. राजीव वाष्र्णेय, मानव महाजन ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डा. काउंट सीजर मैटी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। संचालन कर रहे डा. एनएस तोमर ने कहा कि यह पैथी वनस्पतियों पर आधारिक चिकित्सा पद्धति है। कई पौधों का एक साथ अर्क निकाल कर दवाएं बनाई जाती हैं। रस व रक्त को शुद्ध करना पैथी का सिद्धांत है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ब्रेस्ट व गर्भाशय कैंसर पर कहा कि कैंसर सेल सामान्य सेल से अलग दिखाई देते हैं। सामान्य सेल एक-दूसरे से चिपक कर रहते हैं पर, कैंसर सेल चिपक कर नहीं रहते। इसी कारण ट्यूमर शरीर में एक जगह ...