अलीगढ़, जनवरी 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बारिश ने मंगलवार को नुमाइश की रंगत फीकी कर दी। इस दौरान नुमाइश के उद्घाटन से पहले बनाई गई उद्योग कक्ष की बाउंड्रीवाल गिर गई। इसके चलते होर्डिंग्स गिरने से बिजली लाइन टूटकर गिर पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं दुकानों व कैम्पों के टेंट भी टपक गए। नुमाइश का उद्घाटन होने से पहले ही उद्योग कक्ष की बाउंड्रीवाल बनी थी। हर वर्ष की तरह ही इस बार भी मरम्मत कार्यों का ठेका उठाया गया था। हैरत की बात है कि एक महीने से कम समय में ही मंगलवार को यह बाउंड्रीवाल गिर गई। ऐसे में निर्माण कार्य की गुणवत्त्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जिस समय बाउंड्रीवाल टूटी तो उस पर लगे होर्डिंग्स भी विद्युत लाइन पर गिर गए। जिससे लाइन टूट गई। उद्योग कक्ष के दुकानदारों ने बताया कि गनीमत है कि यह...