अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली पर स्वदेशी को बढ़ावा देने के मकसद से नुमाइश मैदान में नौ से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी उत्पादों का मेला लगेगा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को डीएम संजीव रंजन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह व एडीएम सिटी अमित भट्ट ने मेले को लेकर जानकारी दी। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तर्ज पर अलीगढ़ के ऐतिहासिक नुमाइश मैदान में 10 दिवसीय "स्वदेशी मेला" का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह मेला 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। स्वदेशी मेले का उद्देश्य "वोकल फॉर लोकल" के भाव को सशक्त बनाते हुए स्थानीय स्तर पर तैयार उत्पादों, हस्तशिल्प, माटी कला, खादी एवं महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को एक बड़े मंच पर बढ़ावा देना है। मेले में जिले के विभिन्न विभागों य...