अलीगढ़, फरवरी 6 -- नुमाइश में यूजर चार्जेज वूसले जाने पर भड़के दुकानदार -एडीएम सिटी से की शिकायत, सफाई के नाम पर लिए जा रहे फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। शहर में सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही अर्बन एनवायरोटेक द्वारा नुमाइश में दुकानदारों से यूजर चार्जेज वसूले जाने पर दुकानदार भड़क गए। एडीएम सिटी से दुकानदारों ने शिकायत की। नुमाइश में दूर-दराज से आने वाले दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें लगाते हैं। नुमाइश अवधि में साफ-सफाई का कार्य नगर निगम के पास रहता है। इसके एवज में नुमाइश प्रशासन की ओर से एकमुश्त रकम भी दी जाती है। गुरूवार को काफी दुकानदार नुमाइश गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट व एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह से शिकायत की। दुकानदारों का आरोप है कि यूजर चार्जेज के नाम पर 100 से 200 रूपए वसूले जा रहे हैं। इसके अलावा चालान भ...