कन्नौज, अगस्त 21 -- तालग्राम, संवाददाता। नगर में चल रही नुमाइश में मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया। जब एक आसमानी झूले की तकनीकी खराबी के चलते दो चचेरे भाई अचानक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। नुमाइश में मौजूद पुलिस पिकेट ने दोनों भाइयों को उठाकर सीएचसी भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बड़े भाई की हालत नाजुक देखते हुए उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। नगर के मोहल्ला कटरा निवासी सुदीप सक्सेना (20) पुत्र मोती अपने चचेरे भाई राहुल सक्सेना (15) पुत्र मुकेश के साथ नुमाइश में लगे आसमानी झूला झूल रहे थे। आरोप है कि झूला झूला रहे कर्मी ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे दोनों भाई झटके के साथ ऊंचाई से झूले की सीट से गिरकर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और नुमाइश आयोजकों से सुरक्षा व...