अलीगढ़, फरवरी 12 -- नुमाइश में एक शाम अयोध्या के नाम कार्यक्रम को नहीं दी गई अनुमति -अलीगढ़ नुमाइश में कार्यक्रम कराने मे मनमानी का आरोप -शिव भक्त सेवा समिति ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ नुमाइश में एक शाम अयोध्या कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी गई। इसको लेकर शिव भक्त सेवा समिति ने नुमाइश के कार्यक्रमों में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है। शिव भक्त सेवा समिति के पदाधिकारी भाजपा नेता मनीष वूल के अनुसार पिछले 14 वर्ष पुरानी शिव भक्त सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष प्राचीन खेरेश्वर धाम पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस बार एक शाम अयोध्या के नाम कार्यक्रम नुमाइश की कृष्णांजलि या कोहिनूर मंच पर कराने की अनुमति मांगी गई थी। यह कार्यक्रम अयोध्या में रा...