अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददादाता। 16 जनवरी से 13 फरवरी 2026 तक प्रस्तावित अलीगढ़ नुमाइश में इस बार रॉयल सर्कस बच्चों को लुभाने आ रहा है। गुरूवार को नुमाइश गेस्ट हाउस सभागार में 85 हजार रूपए में सर्कस का ठेका उठा। इसके अलावा प्रबंधन एवं व्यवस्थापन शुल्क (तहबाजारी) का ठेका 03 करोड़ एक लाख रूपए और विद्युत सजावट का ठेका 62.51 में उठाया गया। नुमाइश सभागार में दोपहर तीन बजे से ठेका नीलामी की शुरूआत प्रभारी अधिकारी व एडीएम सिटी किंशुक श्रीवास्तव, एसडीएम कोल महिमा राजपूत, एसीएम विनीत मिश्रा व मो. अमान की देखरेख में शुरू हुई। तहबाजारी के ठेके के लिए सरकारी दो करोड़ 20 लाख से शुरू हुई। जिसमें दिल्ली की फर्म जैन एम्यूजमेंट व देहली एम्यूजमेंट शामिल हुईं। सबसे अधिक बोली तीन करोड़ एक लाख रूपए पर ठेका जैन एम्यूजमेंट के अरविंद जैन के नाम प...