अलीगढ़, फरवरी 17 -- नुमाइश में अटलजी को समर्पित विराट कवि सम्मेलन होगा आज अलीगढ़। पूर्व पीएम अटलजी के जन्म शताब्दी वर्ष में मंगलवार को नुमाइश के कृष्णांजलि सभागार में रात्रि आठ बजे से एक शाम अटल जी के नाम विराट कवि सम्मेलन होने जा रहा है। कवि सम्मेलन के संयोजक वरिष्ठ कवि अशोक अंजुम ने बताया कि कार्यक्रम के पहले भाग में अटल जी की कविताओं का पाठ होगा व दूसरे भाग में आमंत्रित प्रसिद्ध कवि विनीत चौहान (अलवर), सूर्यकुमार पांडेय (लखनऊ), डॉ सोनरूपा विशाल (बदायूं), कमलेश शर्मा (इटावा), विकास कौशिक (मुंबई), भारती शर्मा, सुधांशु गोस्वामी आदि के द्वारा काव्य-पाठ किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...