हल्द्वानी, जुलाई 5 -- हल्द्वानी। नगर निगम वार्ड संख्या आठ के पार्षद रवि वाल्मीकि ने एमबी इंटर कॉलेज मैदान में हर वर्ष लगने वाली नुमाइश को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे क्षेत्रवासियों के लिए असुरक्षा, भीड़भाड़ और असामाजिक गतिविधियों को कारण बताया है। पार्षद ने एसएचओ हल्द्वानी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि नुमाइश के चलते अस्पताल और विद्यालय के सामने असुविधाजनक स्थिति बन जाती है। कहा कि पिछले वर्षों में यहां नशीले पदार्थों की बिक्री, झगड़े, गुंडागर्दी और महिलाओं से छेड़खानी जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। ज्ञापन में सुशील उनियाल, हरीश चंद्र जोशी, प्रेम वाल्मीकि, निधांत बाल सहित अन्य लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...