बिजनौर, नवम्बर 12 -- मोहल्लारत नगर में चला रही नुमाइश में सोमवार रात दो गुटों के युवक आपस में भिड़ गए और धारदार हथियार चले। जिसमें दो युवक घायल हो गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सोमवार की रात मेले में आपसी कहासुनी में एक ही समुदाय के दो गुटों के युवको की आपसी कहासुनी संघर्ष में बदल गयी। दोनो तरफ से हुई मारपीट व धारदार हथियार चलने के बाद से मोहल्ला मोहम्मदनगर निवासी साहिल पुत्र अनीस ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया। आरोप है कि वह नूरपुर में लगी नुमाइश देखने गया था तभी सामने से आ रहे सलमान पुत्र शब्बन ने बिना मतलब ही विवाद शुरू कर दिया और अपने भाई चांद, इमरान, और कैफ के साथ मिलकर हमला कर दिया। हमले...