अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम की टीम ने मंगलवार को नुमाइश मैदान में लगने वाले मंगल बाजार में दुकानदारों को नोटिस दिए। दुकानदारों ने डस्टबिन नहीं रखी थी और गंदगी फैला रहे थे। कूड़ेदान रखने की हिदायत दी और कहा कि अब दोबारा पुनरावृत्ति हुई तो जुर्माना लगाया जाएगा। मंगलवार शाम को नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक केके सिंह, रामजी लाल, प्रदीप पाल व प्रकाश सिंह की अगुवाई में स्वच्छता निरीक्षकों ने लगभग ढाई सौ अस्थाई दुकानदारों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की और चेतावनी दी। अगली बार यदि दो कूड़ेदान नहीं रखे मिले तो सामान ज़ब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि स्वच्छता से खिलवाड़ करने वाले नगर निगम के रडार पर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...