हल्द्वानी, जुलाई 15 -- - खेल मैदान पर कब्जे, जाम और भय के माहौल को लेकर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया ज्ञापन हल्द्वानी, संवाददाता। इंटर कॉलेज मैदान में लगी नुमाइश को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) और क्षेत्रीय नागरिकों ने पार्षद रवि वाल्मीकि के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपा है। पार्षद रवि वाल्मीकि ने कहा कि बच्चों के खेलने की जगह पर नुमाइश लगने से स्थानीय लोगों में भारी रोष है। साथ ही नुमाइश लगने से भय का माहौल व लगातार ट्रैफिक जाम से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल का आरोप है कि उत्तराखंड के स्थानीय स्वयं सहायता समूहों की उपेक्षा बाहरी व्यापारियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने नुमाइश को नहीं हटाने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है। इस दौरान...