अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवादादाता। 16 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होने वाली राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी यानि अलीगढ़ नुमाइश की तैयारियां शुरू हो गई हैं। चार दिसंबर से अलग-अलग ठेकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बार ऑफलाइन ही टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। नुमाइश के आयोजन में समय कम रहने के चलते जैम पोर्टल से ठेके कराए जाने का मामला टाल दिया गया। नुमाइश में सबसे प्रमुख प्रबंधन शुल्क व्यवस्थापन (तहबाजारी) की नीलामी चार दिसंबर को दोपहर तीन बजे नुमाइश गेस्ट हाउस में होगी। इसके साथ ही दोपहर सवा तीन बजे से ठेका सर्कस स्थल, लाउडस्पीकर व विज्ञापन सेवाएं, विद्युत सजावट व आपूर्ति, वाहन स्टैंड, लाल ताल वोटिंग, होर्डिंग विज्ञापन सेवाएं व पक्की दुकानों के मलवे की नीलामी होगी। इसके बाद छह दिसंबर को ठेका सीसीटीवी कैमरा, फोटोग्राफी ...